Breaking News
Home / Uncategorized / आरएसएमआईटी T20 गोल्ड कप टूर्नामेंट 2023 आज के मैच में आर०बी०एस० अकादमी मरदह जीती

आरएसएमआईटी T20 गोल्ड कप टूर्नामेंट 2023 आज के मैच में आर०बी०एस० अकादमी मरदह जीती

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आरएसएमआईटी T20 गोल्ड कप  अंतर्गत स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर आज आर०बी०एस० अकादमी मरदह और अजंता क्रिकेट अकादमी- सैदपुर के बीच खेला गया | मैच के मुख्य अतिथि जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश  कुमार  यादव तथा विशिष्ठ अतिथि सी०पी०सी० अध्यक्ष वैभव सिंह थे जो कि आज सुबह टॉस कराकर ने दोनों टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ हुआ | मैच के पदाधिकारियों व खिलाडियों ने अध्यक्ष वैभव सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर केक काट कर शुभकामनाएं दी |अजंता क्रिकेट अकादमी सैदपुर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए अजंता क्रिकेट अकादमी सैदपुर ने आनंद के 41 गेंद पर 51 रन तथा आरिफ के 12 गेंद पर 16 रनों की बदौलत 119 रन बनायीं | आर०बी०एस० अकादमी मरदह के तरफ से नीरज ने सर्वाधिक 3 विकेट शैलेश, श्याम एवं विपुल ने 1-1 विकेट लिया |  120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आर०बी०एस० अकादमी मरदह ने सतवंत के 38 तथा दीपक 23 रनों की बदौलत 19वें ओवर के दूसरी गेंद पर 120 रन बनाकर मैच जीत लिया | अजंता क्रिकेट अकादमी सैदपुर के तरफ से आदित्य ने 2 तथा वीर ने 1 विकेट लिया | उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नीरज पटेल को मैन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया। आज के मैच में स्मृति, संतोष पाठक ने अंपायर तथा अमन यादव एवं सैम मौर्या ने स्कोरर  की भूमिका निभाई | पत्रकारों से बात करते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरएसएमआईटी (राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन) शिक्षा जगत में निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ ही रोजगार उपलब्ध तो कराती ही है इसके अलावा खेल जगत में भी युवाओं व आयोजकों के मदद में आगे आई है इसके लिए इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है | उन्होंने संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि संस्था युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर कटिबद्ध है | उन्होंने कहा कि बौधिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी नितांत आवश्यक है जिसकी पूर्ति के लिए संस्था प्रयत्नशील है। उन्होंने आयोजन समिति के अध्यक्ष सहित उनकी समस्त टीम को बधाई दी जिनके अथक प्रयास से इस प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की बागडोर युवा अध्यक्ष शाश्वत सिंह की अध्यक्षता में युवा वर्ग के विकास हेतु नित्य नए तकनिकी से रूबरू होते रहेंगे। इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के परीक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में मैदान के रख-रखाव का कार्य किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने एक और टर्फ पिच के निर्माण किये जाने के बारे में बताया है। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सचिव डॉ०उमेश चन्द्र राय, विनय कुमार सिंह, बरुन अग्रवाल, वैभव सिंह, संतोष केशरी, ज्ञानशील त्रिपाठी सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों के सी०पी०सी के पदाधिकारी व गणमान्य अतिथिगण समीर राय, अश्वनी राय, संजय यादव सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin