Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जनपद न्यायाधीश ने दिलाई सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ

जनपद न्यायाधीश ने दिलाई सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ

गाजीपुर। सेंट्रल बार एसोसिएशन मुहम्‍मदाबाद वर्ष 2023 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को दीवानी न्यायालय परिसर मुहम्मदाबाद आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश संजय कुमार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष अनिल कुमार राय सोनू, सचिव धनंजय राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह यादव व सीता राम राजभर कनिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद नारायण सिन्हा , सह सचिव रिपुसूदन राय एवं कोषाध्यक्ष अवध बिहारी यादव को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह को संबोधित करते हुए जनपद न्यायाधीश संजय कुमार ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी शुभकामना प्रकट करते हुए कहा कि अधिवक्ता हमारे भाई की तरह है। उनकी जो भी समस्याएं होंगी उसे हम पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बार एवं बेंच की गरिमा बनाए रखने की अपील की। विशिष्ट अतिथि सीजीएम शरद कुमार चौधरी ने कहा कि अधिवक्ता चलती फिरती किताब होते हैं अगर किसी को कुछ सीखना हो तो वह वरिष्ठ अधिवक्ताओं से किसी भी मामले में कोई भी सलाह ले सकते हैं उन्होंने कहा कि अधिवक्ता गूंगे असहाय व्यक्तियों की आवाज बनते का काम करते हैं। विशिष्ट अतिथि एडीजे चंद्र प्रकाश तिवारी ने ले पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि इस पद से पूर्व हम भी अधिवक्ता रह चुके हैं मैं यहां के इस भव्य तरीके से किया गया शपथ ग्रहण समारोह से काफी प्रभावित हूं इसके ही मैं वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सबसे ज्यादा सम्मान करता हूं जिनसे हमें हमेशा कुछ नई चीजें सीखने को मिलती है। सेंट्रल बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार सोनू ने कहां की अधिवक्ताओं के मान सम्मान की रक्षा हेतु मैं सदैव तत्पर रहूंगा तथा अधिवक्ता साथियों पर कभी आंच नहीं आने दूंगा। कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण किया। तथा सरस्वती शिशु मंदिर के छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत पेश किया। तत्पश्चात सेंट्रल बार एसोसिएशन के संयोजक आलोक कुमार राय एवं पूर्व अध्यक्ष दयाशंकर दुबे ने अंगवस्त्रम एवं बुके देकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर सिविल जज जूनियर डिविजन प्रथम ध्रुव कुमार सिंह सिविल जज जुडी द्वितीय अभिषेक कुमार के अलावा शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करने वाले वक्ताओं में सिविल बार के अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह यादव,वरिष्ठ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता चंद्र प्रकाश राय, शिवकुमार राय, सच्चिदानंद राय, प्रेम शंकर राय, संजय कुमार राय, पप्पू यादव,अरुण कुमार श्रीवास्तव आशुतोष राय, राधेश्याम राय, पीपी राय, शिवदान तिवारी, आदि लोग शामिल रहे अध्यक्षता बाल के पूर्व अध्यक्ष दयाशंकर दुबे एवं संचालन कृष्णानंद राय ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

प्रेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्‍याशियो के साथ की बैठक, गाइडलाइन से कराया अवगत

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मा0 सामान्य प्रेक्षक अनन्त …