गाजीपुर। नंदगंज और आस पास के क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे कोचिग सेंटरों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।जिससे नंदगंज बाजार में दर्जनों कोचिंग सेंटर बगैर रजिस्ट्रेशन के खुले आम संचालित हो रहे हैं। शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते बच्चों सहित अभिभावकों को कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। शासन ने बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिग सेंटरों के संचालन पर रोक लगा रखा है।इसके बावजूद विभागीय कार्रवाई इस पर नही की जा रही हैं। जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। विभिन्न स्कूल-कालेजों में शिक्षण कार्य करने वाले अध्यापक कोचिग संस्था खोल रखे हैं। छात्रों का कहना है कि शिक्षक कोचिग संस्था में पढ़ने के लिए बाध्य करते हैं। बच्चों का कहना है कि कोचिंग न करने पर प्रायोगिक आदि परीक्षाओ में फेल कर दिए जाने की धमकी दी जाती है। इसके चलते छात्र कोचिग में पढ़ने के लिए मजबूर हैं। कोचिग खोले शिक्षकों द्वारा विद्यालय की पढ़ाई में लापरवाही बरती जाती है। अभिभावकों द्वारा इसकी शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं होती है।इससे कोचिग संस्था खोले शिक्षक निरंकुश होते जा रहे हैं। अभिभावक का कहना है कि कोचिग संस्थान के संचालन से स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होती है। बच्चों के कोचिग में पढ़ने के कारण अभिभावकों को दोहरा खर्चा उठाना पड़ता है। लोगो ने इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान दिलाते हुए बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिग संस्थानों पर रोक लगाने की मांग की है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …