गाजीपुर। अपनी धरती की पहचान को पूरे ͪ वाव में कई बार अपने कीर्तिमानों से सुसज्जित करने वाले अंतर्राष्ट्रीय होमियोपैथिक चिकित्सक डा. डीपी सिंह ने एक बार पुनः गाजीपुर के नाम को देश के दस सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों में शामिल होकर रौशन कर दिया। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या के बावजूद इन्होने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी मिट्टी की खुशबू को सर्वश्रेष्ठ घोषित कराया। मध्यप्रदेश के जनपद रीवा में कृष्णा राजकपूर ऑडीटोरियम में पूरे देश के 21 राज्यों में आए हुए लगभग डेढ़ सौ चिकित्सक सम्मानित किये गये। जिसमे सबसे बड़े डायमंड होमियो अवार्ड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023 से भारतवर्ष के दस चिकित्सक सम्मानित किये गये। समारोह से लौटने पर डा. डीपी सिंह ने बताया कि पिछले एक साल से पूरे देश में होमियोपैथिक रिसर्च एवं सामाजिक सरोकार के विषय में हजारों चिकित्सकों की स्क्रीनिंग चल रही थी। अंतत: कई समूहों में लगभग डेढ़ सौ चिकित्सक सम्मानित किये गये। जिसमे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023 के लिए घोषित 10 चिकित्सकों की लिस्ट में गाजीपुर को प्रथम स्थान मिला। लाइफ टाइम अवार्ड 2023 से सम्मानित चिकित्सकों में डा. डीपी सिंह सबसे कम उम्र के चिकित्सक हैं। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम दादा मध्यप्रदेश जनार्दन मिश्र, सांसद रीवा, नागेंद्र सिंह विधायक, गुढ़ विधानसभा, पंकज शर्मा सचिव आयुष विभाग एवं आयशा अली रजिस्ट्रार, होमियोपैथिक चिकित्सा के सामूहिक कर कमलों दवारा यह पुरस्कार प्रदान किये गये। विदित हो कि पिछले 15 वर्षों में डा. डीपी सिंह को कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है जिसमे पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश के सर्वोत्कृष्ठ सामाजिक चिकित्सक के रुप में राजधानी लखनऊ में एवं प्रदेश के 13 व्यक्तियों में शामिल प्रदेश के विकास कुंदन के रुप में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा होटल ताज वाराणसी में सम्मानित किया गया। देश के सबसे बड़े होमियोपैथिक अवार्ड डायमंड होमियोपैथिक अवार्ड के समारोह में शामिल पूरे देश के 21 राज्यों से आये हुए 1200 चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों ने होमियोपैथी को एक नये मुकाम पर पहुंचाया। इस समाचार को सुनने के बाद गाजीपुर के सम्मानित जनों एवं चिकित्सा प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
Home / ग़ाज़ीपुर / डायमंड होमियो अवार्ड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023 से सम्मानित किए गए डॉ. डीपी सिंह, गौरवांवित हुआ गाजीपुर
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …