गाजीपुर। जिला राइफल क्लब, गाजीपुर में उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को जिलाधिकारी, गाजीपुर द्वारा सम्मानित किया गया. इसी क्रम में सैदपुर ब्लॉक में नेचुरियल ओनली प्रतिष्ठान से सिद्धार्थ सिंह को उच्चकोटि के गोपालन के लिए पुरुस्कृत किया गया. इस प्रतिष्ठान में शुद्ध नस्ल की गिर गाय पाली गई है व इन्ही गाय के गोबर और मूत्र पर आधारित प्राकृतिक खेती की जा रही है. यहाँ पर किसानों को खेती संबधी तकनीकी सलाह विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।
