Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज गाजीपुर में “अनुभवात्मक शिक्षणरू सतह अलंकरण पर कौशल विकास” विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

पीजी कालेज गाजीपुर में “अनुभवात्मक शिक्षणरू सतह अलंकरण पर कौशल विकास” विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

गाजीपुर। पीजी कॉलेज, गाजीपुर के सभागार में गृह विज्ञान विभाग की ओर से “अनुभवात्मक शिक्षणरू सतह अलंकरण पर कौशल विकास” विषय पर रोजगार उन्मुख कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें स्टेंसिल छपाई और टाई एंड डाई की तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में पीजी कॉलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर सहित अन्य कॉलेजों की छात्राओं, शोध छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. संगीता देवडिया (वसंत कन्या महाविद्यालय, वाराणसी), प्राचार्य प्रो.(डॉ.) राघवेंद्र कुमार पाण्डेय, डॉ. नेहा मौर्या (राजकीय महिला महाविद्यालय, गाजीपुर) और डॉ. अजीत प्रताप सिंह (सहायक निदेशक,टेरी पीजी कॉलेज) ने बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्राचार्य ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्रो. संगीता देवडिया ने टाई एंड डाई की तकनीक सिखाई, जो कम संसाधनों में अधिक लाभ कमाने में सहायक है। उन्होंने बताया कि फैशन के चक्रीय परिवर्तन से हस्तशिल्प के पुनर्जनन की संभावनाएं बढ़ी हैं। आधुनिकता के साथ इसका सम्मिश्रण संभव है। प्रबंधक एवं अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार अजीत कुमार सिंह के  निर्देशन में महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन के लिए कार्यशाला आयोजित कराई गयी। जिससे छात्राएं अपनी प्रतिभा निखार सकें और घर बैठे आर्थिक उपार्जन कर सकें। उन्होंने प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्राचार्य प्रो.(डॉ). पाण्डेय ने प्रो. देवडिया का आभार व्यक्त किया और छात्राओं को कौशल विकास के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भारत को विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर बधाई दी और उन्नत भारत की शुरुआत जनपद से करने का आह्वान किया। डॉ. नेहा मौर्या ने छात्राओं को इस कला के माध्यम से व्यवसाय शुरू करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. शिप्रा श्रीवास्तव ने अतिथियों का धन्यवाद किया और प्रशिक्षण की जानकारी दी। संचालन डॉ. अमित प्रताप ने किया। कार्यशाला में डॉ. शिवानी सिंह, डॉ. भावना श्रीवास्तव, विजय सिंह, अमितेश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।पीजी कालेज की ओर से कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज सरकारी अस्पताल के सामने गंदा पानी जलजमाव होने से आवागमन में रही रही है परेशानी  

ग़ाज़ीपुर।नन्दगंज  बाजार स्थित सरकारी अस्पताल के सामने वाले दूसरे पटरी के दुकानदारों  द्वारा अपने सामने …