गाजीपुर। राम नगीना यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी, गाजीपुर ने बताया है कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के संदर्भ सं० एम०आर०एस०आर०सी० गाजीपुर बी०बी० दिनांक 22.05.2025 के कम में भारत सरकार के बयोश्री योजनान्तर्गत जनपद गाजीपुर में वरिष्ठ जनों को निःशुल्क सहायक उपकरणों के वितरण शिविर आयोजन हेतु दिनांक 26.05.2025 को बैठक आयोजित की गयी। जनपद गाजीपुर में भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत पूर्व मे चयनित पात्र वरिष्ठजनों को उनके निर्धारित सहायक उपकरणों का वितरण शिविर दिनांक 04.06.2025 को आडिटोरियम हाल विकास भवन चौराहा गाजीपुर में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार बी०एल० वर्मा जी की उपस्थिति मे सुनिश्चित किया गया है। इस कार्यकम में विकास खण्ड देवकली, सैदपुर, जखनियां, सादात, मनिहारी, बिरनों, करण्डा एवं सदर के चयनित वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण वितरित किये जायेगें। इसके अतिरिक्त दिनांक 06.05. 2025 को विकास खण्ड मोहम्मदाबाद के परिसर मे मोहम्मदाबाद, भांवरकोल, मरदह, कासिमाबाद, दिनांक 09.06.2025 को विकास खण्ड जमानियां के परिसर में जमानियां, भदौरा एवं रेवतीपुर एवं दिनांक 10.06.2025 को विकास खण्ड बाराचवर के परिसर में बाराचवर के वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण वितरित किये जायेगें। यदि वितरण शिविर की तिथि एवं स्थान परिवर्तन होता है तो इसकी सूचना पूर्व मे दे दी जायेगी।
