गाजीपुर! निदेशक, खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा वर्ष 2025-26 में अवशेष अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षको की रिक्तियो पदो पर तैनाती किये जाने हेतु सेवायोजना पोर्टल के माध्यम से सेवाप्रदाता फर्म मेसर्स टी एण्ड एम सर्विसेज कन्सल्टिंग प्रा0लि0 मुम्बई द्वारा उक्त 29 खेल में (पावरलिफ्टिंग व साईकिलिंग को छोड़कर) अन्य खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के अवशेष पदों पर तैनाती हेतु आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 08 जून, 2025 तक सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
