गाजीपुर। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल, गाधिपुरम, बोरसिया, फदनपुर में आयोजित त्रिदिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आज शानदार समापन किया गया। अंतिम दिन छात्रों, शिक्षकों और वरिष्ठ विद्यार्थियों की भागीदारी ने शिविर को यादगार बना दिया। शिविर के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने विभिन्न शारीरिक गतिविधियों जैसे दौड़ प्रतियोगिता, बाधा दौड़,खो खो, लेग क्रिकेट, ऑक्टोपस रनिंग, चैन मेकिंग, क्रिकेट और संतुलन अभ्यास आदि में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस विशेष दिन पर वरिष्ठ छात्रों ने भी शिविर में भाग लिया और अपनी उपस्थिति से माहौल को और अधिक जीवंत बना दिया। सभी गतिविधियाँ मनोरंजक होने के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उपयोगी रहीं। प्रबंध निदेशक डॉ. प्रीति सिंह और प्रधानाचार्य श्री चंद्रसेन तिवारी ने भी बच्चों के साथ सभी गतिविधियों में सहभागिता की और उनके साथ मिलकर हर पल का आनंद लिया। उनका साथ पाकर छात्र और शिक्षक सभी उत्साहित नजर आए। समापन सत्र में डॉ. प्रीति सिंह और श्री चंद्रसेन तिवारी व डॉ कौशल सिंह ने विभिन्न शारीरिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए । जिसमें सीनियर वर्ग से नंदिनी शर्मा, पल्लवी पासवान,अनुकृति यादव, रंजना यादव, रुद्र प्रताप तिवारी , चन्दनु तिवारी, अनम फातिमा, व जूनियर वर्ग से अनुराग कुशवाहा, अभितेज सिंह, अन्व्य सूर्यांश ,कृष्णा यादव, चांदनी राजभर,अल्तमश खान, अभिनव कुमार यादव,और सब जूनियर वर्ग से शिवानी यादव ,मनीष कुमार, परी भारती,प्रियांशी चौरसिया आदि रहे। विद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर प्रीति सिंह और प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की। साथ ही उन्होंने योग, खेल और क्राफ्टिंग गतिविधियों के प्रशिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट किए। समापन समारोह में विद्यालय के शिक्षकों ने भी एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला, जिसमें सभी ने भरपूर आनंद लिया और शिविर की समाप्ति को हर्षोल्लास के साथ मनाया। धानाचार्य श्री चंद्रसेन तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि *“यह शिविर बच्चों के लिए न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि उनके भीतर आत्मविश्वास, रचनात्मकता और शारीरिक स्फूर्ति को भी बढ़ावा मिला।”*वहीं, प्रबंध निदेशक डॉ. प्रीति सिंह ने सभी शिक्षकों, प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि *“ऐसे शिविर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और आगे भी विद्यालय इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर करता रहेगा।” शिविर का समापन संगीत, हर्ष और कई खूबसूरत यादों के साथ हुआ, जिसे छात्रों, शिक्षकों और विद्यालय परिवार ने मिलकर उत्सव की तरह मनाया। इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, रेजिडेंट डायरेक्टर अमित रघुवंशी, उपप्रधानाचार्य आवेश कुमार, कोऑर्डिनेटर अमित कुमार सिंह, अवनीश राय ,श्रेया सिंह अभिमन्यु यादव ,सुनील सिंह ,अभिषेक यादव, भोली त्रिपाठी , अंकिता निषाद, प्रतिमा कुशवाहा ,निशा यादव ,सुष्मिता यादव, पूजा राय ,आशीष कुमार ,भानु प्रताप, अमरलेश यादव, धीरेंद्र वर्मा, देश दीपक, सर्वेश यादव , चंद्रजीत यादव, गुरुचरण चौधरी,विशेश्वर तिवारी, प्रियंका राय, इंदुकला दुबे, अर्चना पांडे ,श्वेता पांडे , ऋतंभरा श्रीवास्तव, जानकी गुप्ता, अंकिता राय आदि शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।