गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी सैदपुर पश्चिमी मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष मौधा, खानपुर निवासी सभाजीत विश्वकर्मा के 23 वर्षीय भतिजे शैलेश विश्वकर्मा (भाजपा बूथ अध्यक्ष) पुत्र रामदयाल विश्वकर्मा और ग्राम- तराव, दानगंज वाराणसी निवासी उनकी मौसी शीला विश्वकर्मा पत्नी शिवकुमार की कल सोमवार को चंदवक, जिला जौनपुर थाना क्षेत्र मे ट्रक के धक्के से सायंकाल दुःख द निधन हो गया। शैलेश मौधा से अपनी मौसी शीला विश्वकर्मा को पहुंचाने दानगंज जा रहे थे,ट्रक के धक्के से दोनों लोगो का दुर्घटना स्थल पर ही निधन हो गया। दो भाईयों एक बहन मे शैलेश सबसे छोटा और अत्यंत व्यवहारिक, विनम्र और तेज था। शीला विश्वकर्मा, शैलेश के बडे भाई की 23 मई को आयोजित शादी के बाद बाइक से अपने घर तराव दानगंज जा रही थी। शैलेश के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र व भारतीय जनता पार्टी मे शोक की लहर फैल गई। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, रामतेज पांडेय बृजेन्द्र राय,प्रो शोभनाथ यादव, सरोज कुशवाहा, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय,मंडल अध्यक्ष अचल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सहित आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
