Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: काशीदास बाबा के पूजन की तैयारी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चार की मौत, तीन गंभीर

गाजीपुर: काशीदास बाबा के पूजन की तैयारी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चार की मौत, तीन गंभीर

गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में काशीदास बाबा के पूजन उत्‍सव की तैयारी के समय झंडा हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे चार लोगो की मौत हो गयी और तीन गंभीर रूप से घायल हो गये। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नरवर गांव के सुरेंद्र पंथी के यहां काशीदास बाबा का पूजा बहुत ही भव्‍य रूप से मनाने की तैयारी की जा रहा थी तभी बड़ा झंडा पूजा के पंडाल के ऊपर से गुजर रहें हाईटेशन तार की चपेट में आ गया और एक-एक कर सात लोग करेंट की चपेट में आ गये, तत्‍काल सभी लोगो को मऊ फातिमा हास्पिटल में ले जाया गया जहां पर चार लोग जिसमें छोटेलाल यादव 35 वर्ष, रविंद्र यादव उर्फ कल्‍लू 29 वर्ष, गोरख यादव 23 वर्ष, अमन यादव 19 वर्ष निवासी नरवर की मौत हो गयी और तीन लोग अभिरीक यादव 16 वर्ष, संतोष यादव 32 वर्ष, जितेंद्र यादव 30 वर्ष जो गंभीर रूप से घायल है घायलो का इलाज चल रहा है। घटना की खबर लगते ही क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र यादव, मरदह थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी, इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक ईराजा ने बताया कि पूजा के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चार लोगो की मौत हो गयी, कुछ लोग घायल है जिनका इलाज चल रहा है। विधायक वीरेंद्र यादव ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए बताया कि इस घटना से पूरा क्षेत्र गमगीन है, घायलो के इलाज के लिए हर संभव व्‍यवस्‍था की गयी है। मृतक के परिवार के साथ पूरी समाजवादी पार्टी खड़ी है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

रात 10 से 12 बजे के बीच होगा फायलेरिया सर्वे

गाजीपुर। फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंर्तगत सी०एम० ओ० डा० सुनील कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन …