गाजीपुर। फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंर्तगत सी०एम० ओ० डा० सुनील कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन देवकली ब्लाक के देवकली व राजूपुर ग्राम पंचायत को चयनित किया गया हॆ। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र देवकली के प्रभारी डा० एस० के० सरोज ने बताया राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत देवकली ब्लाक के ग्राम पंचायत देवकली व राजूपुर ग्राम पंचायत मे क्रमश: तीन- तीन दिन नाइट ब्लड सर्वॆ टीम रांत्री 10 बजे से 12 बजे के बीच नोडल अधिकारी बाल रोग विशेषज्ञ डा० शॆलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे सर्वे का कार्य करेगी।टीम मे एल टी चन्द्रशेखर यादव,अभिषेक कुमार,सुनील कुमार,सुपरवाईजर अमिताभ शामिल हॆ जो नाइट ब्लड सर्वे के तहत रांत्री 10 बजे से 12 बजे रांत्री के बीच घर – घर जाकर 20 वर्ष के ऊपर के लोगो का ब्लड संकलन कर एक गांव से 300–300 लोगो सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करेगे।
