गाजीपुर। सर्वदलीय तहसील विकास एवं जनकल्याण संघर्ष समिति ने आज दिनांक 20/5/2025 को अध्यक्ष देवनारायण सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी गाजीपुर को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी जखनियां को सौंपा जिसके द्वारा पी एम जी एस वाई द्वारा प्रस्तावित रायपुर – कुड़िला मार्ग के निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण करने की मांग की गयी। विगत दिनों केन्द्रीय जांच समिति, पी डबल्यू डी के अधिकारीगण एवं ठेकेदार द्वारा समिति के लोगों को आश्वासन दिया गया कि 31 मई तक सड़क का निर्माण पूर्ण हो जायेगा! लेकिन आज 20 मई तक सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ नही किया गया है! उक्त सड़क की हाल यह है कि सड़क का निर्माण लगभग आधा दर्जन स्थानों पर छूटा हुआ है, कुछ जगहों पर एक लेन का निर्माण किया गया है और दूसरे लेन का निर्माण छूटा हुआ है साथी बघाई बाजार के पास पुलिया धवस्त हो गयी है ! उपरोक्त अधूरे निर्माण के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है यही नही निर्मित सड़क जर्जर होने की स्थिति में आ गयी है! जनहित हेतु सड़क के निर्माण को तत्काल पूर्ण करने की मांग के साथ जिलाधिकारी गाजीपुर को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी जखनियां को सर्वदलीय तहसील विकास एवं जनकल्याण संघर्ष समिति जखनियां गाजीपुर के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा दिया गया और मांग किया गया कि उक्त सड़क का निर्माण का निर्माण 31 मई तक पूर्ण नहीं किया गया तो जून के प्रथम सप्ताह में सर्वदलीय तहसील विकास एवं जनकल्याण संघर्ष समिति जखनियां के द्वारा तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन किया जायेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी! सर्वदलीय तहसील विकास एवं जनकल्याण संघर्ष समिति जखनियां के अध्यक्ष देवनारायण सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमण्डल मे सर्वदलीय तहसील विकास एवं जनकल्याण संघर्ष समिति जखनियां के उपाध्यक्ष अश्विनी सिंह दीक्षित, सूर्यभान सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार पांडेय शामिल रहे।
