गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अद्भुत शौर्य और साहस को संबोधित करते हुए तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस गौरवान्वित पल की शुरुआत मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सानंद सिंह एवं मैनेजर सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल डॉक्टर प्रीति सिंह जी के उत्साहवर्धक वक्तव्य द्वारा किया गया। उन्होंने सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को हमारा देश भारत हमेशा याद रखेगा एवं इस ऑपरेशन सिंदूर को याद रखते हुए कोई भी दुश्मन भारत माता की तरफ आंख उठा के देखने की जरूरत नहीं कर सकेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी के द्वारा इस यात्रा की शुरुआत का आगाज किया गया जो देश के वीरों को समर्पित है। यह यात्रा सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल से कठवा मोड तक पैदल तिरंगा लेकर देश की जयकार के साथ किया गया। इस यात्रा में नोनहरा थाना के उप निरीक्षक दीपक कुमार जी एवं उनके सहयोगी टीम के द्वारा प्रशासनिक भागीदारी निभाई गई। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधक माननीय डॉक्टर प्रीति सिंह जी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया की यह तिरंगा रैली भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के जल थल एवं वायु सेना के द्वारा सम्मिलित रूप से आतंकवाद के खिलाफ किया गया ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित है जिसमें भारतीय सेना ने अपने अटूट शौर्य और पराक्रम से दुश्मन के क्षेत्र में घुस कर आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा बोला गया नारा ‘ऑपरेशन सिंदूर ऑपरेशन सिंदूर, दुश्मन होंगे चूर-चूर’ इतना उत्साह वर्धक था की आने जाने वाले लोग भी बच्चों के साथ नारा लगाते हुए नजर आए। सत्यदेव कॉलेज के काउंसलर श्री दिग्विजय उपाध्याय जी, निदेशक अमित कुमार रघुवंशी जी एवं विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री आवेश कुमार एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं अन्य कर्मचारी कार्यक्रम की दिशा निर्देशन में अहम भूमिका निभाई।
