गाजीपुर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे संपन्न हुयी। बैठक मे उन्होने कहा कि हिट एण्ड रन के केस में आम जनता को जागरूक किये जाने के लिये मीडिया में प्रचार-प्रसार एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित कर प्रभावित व्यक्तियों को परिवहन विभाग में आवेदन हेतु जानकारी दी जाये। वर्तमान मे हिट एण्ड रन मामलों मे दुर्घनाओं के लिये मृत्यु के मामले मे दो लाख रूपये एवं गम्भीर चोट के मामले मे पचास हजार रूपये की सहायता सरकार द्वारा दी जा रही है। विद्यालयों की प्रार्थना सभा मे सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध मे जागरूक किये जाने के लिये नियमित भ्रमण कर अभियान चलाया जा रहा है। सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को तत्काल गोल्डन ऑवर मे चिकित्सा केन्द्र पर पहुॅचाने के लिये आम लोगों को जागरूक किये जाने के लिये निर्देश दिये गये एवं बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति घायल व्यक्ति को चिकित्सा केन्द्र पर पहुॅचायेगा तो पुलिस द्वारा उसे अनावश्यक परेशान नही किया जायेगा एवं इस कार्य के लिये उसे पुरस्कृत भी किये जाने का प्राविधान है। हाईवे पर चलने वाले वाहन चालको के लिये निर्देश दिये गये कि वाहनों को चिन्हित स्थानों पर ही पार्क करें, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करने, मोबाईल का प्रयोग न करने, निर्धारित गति सीमा से अधिक गति पर वाहन न चलाने, गलत दिशा मे वाहन न चलाने एवं नशे की हालत मे वाहन न चलाने के निर्देश दिये गये। इन निर्देशों का अनुपालन न किये जाने पर परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। हाईवे पर अवैध कट बन्द करने के निर्देश दिये गये एवं यदि किसी के द्वारा इन अवैध कटों को पुनः प्रयोग करते हुये पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। जनपद मे वर्तमान मे सत्रह ब्लैक स्पॉट है इन सभी ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किये जाने के लिये एन0एन0ए0आई एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये गये। गाजीपुर बलिया राष्ट्रीय मार्ग पर बढ़नपुरा लघु सेतु के चौड़ीकरण हेतु एन0एच0ए0आई को निर्देश दिये गये। एन0एच0ए0आई द्वारा अवगत कराया गया कि चौड़ीकरण का आगणन प्रेषित है एवं ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे सितम्बर माह तक चालू हो जायेगा, जिससे बलिया एवं मॉझीघाट जाने के लिये नया एक्सप्रेसवे जनपद को मिल जायेगा। शहर मे चलने वाले ई-रिक्शा को निर्धारित रूट के अनुसार भी चलाये जाने के निर्देश दिये गये एवं इनके स्टैण्ड के लिये जगह चिन्हित कर व्यवस्था किये जाने भी निर्देश दिये गये है। शहर मे वाहनों की पार्किंग के लिये टाउन हाल एवं रेलवे स्टेशन पर पिंक बूथ के पीछे पार्किंग बनाये जाने के निर्देश दिये गये है। बैठक मे अपरजिलाधिकारी (वि0/रा0) दिनेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षण नगर, जी0एन0 प्रसाद, अधिशासी अभियंता, बी0एल0गौतम, संतोष कुमार, जे0पी0यादव, पुनीत कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा, यातायात निरीक्षक मनीष त्रिपाठी, सहायक अभियंता, विजय पाल सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, परिवहन विभाग, एन0एच0ए0आई, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम के अधिकारी एवं सवारी वाहन एसोसियेशन, ट्रक एसोसिएशन एवं प्रदूषण मोटर ट्रेनिंग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का संचालन सहायक अभियन्ता, अनुराग यादव ने किया।
