Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / ऑडिटोरियम विकास भवन गाजीपुर के सामने सरकारी जमीन पर प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

ऑडिटोरियम विकास भवन गाजीपुर के सामने सरकारी जमीन पर प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

गाजीपुर। ऑडिटोरियम विकास भवन गाजीपुर के ठीक सामने सड़क के किनारे कीमती भूखंड राज्य सरकार की संपत्ति चिन्हित कर तहसील प्रशासन द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में नायब तहसीलदार मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में  सरकारी कीमती भूखंड का सीमांकन और चिनांकन कर राज्य सरकार की यह भूमि है सरकारी संपत्ति में किसी प्रकार का अतिक्रमण और निर्माण करना सख्त मना है एवं जो अतिक्रमण करेगा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी आज्ञा से उप जिला अधिकारी सदर गाजीपुर,का बोर्ड मौके पर गढ़वाया गया एवं अतिक्रमण कर्ताओं को सख्त हिदायत दी गई ज्ञात हो कि ऑडिटोरियम के सामने मौज छावनी लाइन में स्थित बंजर खाते की सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत पूर्व में कई बार की जा चुकी है उसी के क्रम में भू राजस्व अधिकारी एवं उप जिला अधिकारी के आदेश के क्रम में कार्यवाही टीम गठित कर की गई। ज्ञात होगी ऑडिटोरियम में पूर्व में कई कार्यक्रम बड़े-बड़े होने पर वाहन जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी और बार-बार यह मांग की जा रही थी की अडीटॉरियम के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण जाम लग रहा है तभी से प्रशासन पार्किंग के लिए अपनी जमीन तलाश में जुटा था हो सकता है  प्रशासन पार्किंग की व्यवस्था उक्त भूमि पर कर सके।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सदर विधायक जै किशन साहू ने बड़ी मस्जिद और ईशानेश्वर महादेव मंदिर में लगवाया हाई मास्क लाइट, जनता में हर्ष

ग़ाज़ीपुर। रविवार को सपा सदर विधान सभा के सचिव अमन जायसवाल के आग्रह पर सदर …