गाजीपुर। जनपद में पहली बार सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर में पांच दिवसीय कथक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का शानदार शुभारम्भ किया गया जो संस्कृत विभाग के अन्तर्गत कथक कला संस्थान लखनउ के द्वारा किया गया। जिसकी प्रशिक्षिका बिरजू महाराज कथक नृत्य प्रशिक्षण संस्थान की प्रशिक्षिका पायल अग्रवाल जी है। इस कार्यक्रम को राज्य सरकार द्वारा 75 जिलों में करवाना है। अत्यन्त गर्व के साथ कहना पड़ रहा है कि इस महान कार्य को करने के लिए हमारे विद्यालय को ही चयनित किया गया है। यह इस विद्यालय ही नही अपितु जनपद के किसी भी विद्यालय के बच्चों के लिए सुनहरा अवसर है जिसके माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखार सके। यह कथक प्रशिक्षण कार्यशाला दिनांक 17/05/2025 से 23/05/2025 तक सनबीम स्कूल गाजीपुर में होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें सनबीम स्कूल के चालीस बच्चों ने भाग लिया है। इस कथक प्रशिक्षण कार्यशाला के तहत बच्चों को अपनी प्रतिभा को सुधारने का और कुछ सीखने का सुनहरा अवसर है जिसमें सनबीम के ही नही किसी भी विद्यालय के बच्चें भाग ले सकते है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह ने इस प्रशिक्षण के लिए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किया जाता है। उन्होनें कहा कि बच्चों का पढ़ाई के साथ साथ कौशल विकास नृत्य कला क्रीड़ा मानसिक बौद्धिक और शारीरिक विकास हो सके इस बात पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह वाइस चेयरमैन शोभा सिंह निदेशक नवीन सिंह प्रवीण सिंह स्मिता सिंह प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी के साथ साथ समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।