Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जीएसटीएन काउंसिल करेगी ईंट-भट्ठा के टैक्‍स की समस्‍याओं का समाधान

जीएसटीएन काउंसिल करेगी ईंट-भट्ठा के टैक्‍स की समस्‍याओं का समाधान

गाजीपुर। राज्य कर कार्यालय, गाजीपुर में, आनन्द कुमार सिंह, अपर आयुक्त राज्य कर रोड-1, जोन-प्रथम वाराणसी तथा अरुण कुमार गौतम, संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर संभाग-बी वाराणसी की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में विभिन्न व्यापार मण्डलों तथा अधिवक्ता संघ के साथ पंजीयन वृद्धि, ईट भट्ठा में कर की स्थिति एवं व्यापार मण्डलों तथा अधिवक्ता संघ के द्वारा उठायी की समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। अशोक कुमार अग्रहरि द्वारा आई०टी०सी० की देयता के सम्बन्ध में प्रश्न किया गया। जिसपर अपर आयुक्त राज्य कर वाराणसी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित न्याय निर्णयों का उल्लेख करते हुए अवगत कराया कि इस सम्बन्ध में जी०एस०टी०एन० काउंसिल द्वारा ही निर्णय लिया जा सकता है। संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) वाराणसी द्वारा, व्यापारी का एकपक्षीय आदेश करने के पूर्व इस सम्बन्ध में करदाता को दूरभाष पर सूचित करने हेतु तथा व्यापार संघों के साथ नियमित रुप से मासिक बैठक करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में जयसेन, उपायुक्त/कार्यालयाध्यक्ष राज्य कर खण्ड-1 गाजीपुर, सर्वेश कुमार सिंह, उपायुक्त राज्य कर खण्ड-3, गाजीपुर, राजेश ओझा, सहायक आयुक्त, डा० सतीश कुमार सिंह,  राहुल मिश्रा, प्रभात कुमार सिंह, प्रतिभा राय तथा व्यापार मण्डल की ओर से विजय शंकर वर्मा,  गुड्डू केशरी,  अशोक कुमार अग्रहरि,  प्रहलाद दास जायसवाल,  असलम खां,  अनुप वर्मा एवं  लल्लन सिंह, महामंत्री जनपद ईट निर्माता समिति गाजीपुर उपस्थित रहे तथा व्यापार मण्डल द्वारा उक्त बैठक में उठायी गयी विभिन्न समस्याओं का उच्चाधिकारियों द्वारा निराकरण किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

दिव्य ज्योति जागृती संस्थान ने चलाया quit करो अभियान

गाजीपुर। दिव्य ज्योति जाग्रती संस्थान का शाखा गोरखपुर के माध्यम से लहुरी काशी मैरिज हाल, …