Breaking News
Home / खेल / 19 मई से कानपुर में खेला जायेगा डॉ गौर हरी सिंघानिया स्मारक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता

19 मई से कानपुर में खेला जायेगा डॉ गौर हरी सिंघानिया स्मारक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि आगामी 20 मई 2025 से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में महिला वर्ग का डॉ गौर हरी सिंघानिया स्मारक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कमला क्लब कानपुर में किया जायेगा| इस प्रतियोगिता में कानपुर (रेड), इलाहबाद क्रिकेट एसोसिएशन, गाजीपुर मंडल, कानपुर (ब्लू), सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन तथा लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन की टीमें भाग लेंगी| इस श्रृंखला में गाजीपुर टीम का सामना दिनांक 20 मई को इलाहबाद से तथा दिनांक 21 मई को कानपुर (रेड) से होगा| इस श्रृंखला में भाग लेनेवाले वाली 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है|

टीम में शामिल खिलाड़ी – रिदिमा यादव (कप्तान), प्रीतम यादव (उप कप्तान), आकांक्षा पाण्डेय, सलोनी प्रजापति, कु० खुशबू, गरिमा, वैष्णवी यादव (विकेटकीपर), अनीता यादव, अनामिका यादव, आकृति यादव (विकेटकीपर), अंजलि सिंह, अंजलि यादव, आयुषी यादव, कालिंदी चौहान, तथा श्वेता यादव|

इस श्रृंखला में गाजीपुर मंडल के चयन किये जाने पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा यू.पी.सी.ए. अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन तथा कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह गाजीपुर मंडल सहित सम्पूर्ण पूर्वांचल के लिए बड़ी उपलब्धि है| इस प्रकार के श्रृंखला के आयोजन किये जाने से यहाँ के खिलाडियों को नए अवसर मिलते रहेंगे| उन्होंने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला जी के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा की उनकी पूर्वांचल विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों के प्रति सकरात्मक नजरिया का परिणाम है कि इस प्रकार के आयोजन में पूर्वांचल को नित्य नए -नए अवसर मिल रहे है| गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया कि गाजीपुर मंडल टीम की कप्तान रिदिमा यादव टीम प्रबन्धक की भूमिका भी निभाएंगी| उन्होंने श्रृंखला में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को निर्देशित किया कि सभी प्रतिभागी खिलाड़ी 19 मई 2025 को शाम 07:00 बजे कमला क्लब में अपनी रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें| गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि प्रत्येक मैच 35 ओवेरों का खेला जायेगा| हर मैच में एक सुपर सब खिलाड़ी का प्रयोग किया जाएगा| मैदान पर रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 07:00 बजे निर्धारित किया गया है तथा प्रातः 07:30 बजे मैच शुरू किया जायेगा|

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ग्रीष्म्कालीन इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए लॉ के छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन शुरु

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में आप सभी को …