गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में आप सभी को अवगत कराना है कि विधि महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले विधि के छात्र/छात्राओं को 01 जून 2025 से 10 जून 2025 तक ग्रीष्म कालीन इण्टर्नशिप प्रोग्राम जनपद प्रयागराज दीवानी न्यायालय में किया जाना है। इसकी सम्पूर्ण जानकारी माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के बेवसाईट www.allahabadhighcourt.in एवं जनपद न्यायालय गाजीपुर के बेवसाईट dcgzp@allahabadhighcourt.in से सम्पूर्ण विवरण डाउनलोड किया जा सकता है। विधि महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले विधि के छात्र/छात्राओं को 01 जून से 10 जून 2025 तक ग्रीष्म कालीन इण्टर्नशिप प्रोग्राम में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक छात्र/छात्राएं बेवसाईट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर में दिनांक 17.05.2025 को अपराह्न 01ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध करा सकते है एवं अधिक जानकारी के लिए प्रातः 07ः00 बजे अपराह्न 01ः00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर में सम्पर्क कर सकते है।
