गाजीपुर। विद्युत मजदूर पंचायत गाजीपुर द्वारा नवागत अधिशासी अभियंता इंजीनियर प्रवीण कुमार तिवारी विद्युत वितरण खंड जंगीपुर गाज़ीपुर का निर्भय नारायण सिंह पूर्वांचल अध्यक्ष के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि राजस्व वसूली एवं बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूरा सहयोग संगठन नवागत अधिशासी अभियंता को करेगा। नवागत अधिशासी अभियंता पीके तिवारी ने भी संगठन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शशीकांत मौर्य, जितेंद्र सिंह, अश्वनी सिंह, अशोक कुशवाहा, प्रवीण पांडे, महेश पांडे, विनय त्रिपाठी, , शिवराम सिंह, वेदांत त्रिपाठी, उमाशंकर सिंह आदि दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।
