गाजीपुर। नर्सरी से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों ने अपनी माताओं के लिए गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत की। नर्सरी और एलकेजी के छोटे बच्चों की भावुक प्रस्तुति ने माताओं की आंखों में खुशी के आंसू ला दिए। विद्यार्थियों ने मातृ दिवस के लिए विशेष कार्ड, गुलदस्ते और पोस्टर भी बनाए। कार्यक्रम में माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। माताओं का एक विशेष स्पीच सेशन भी रखा गया। कार्यक्रम के समापन पर माताओं ने अपने बच्चों के साथ रैंप वॉक किया। विजेता प्रतिभागियों को उपहार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति सिंह एवं रिद्धि गुप्ता कक्षा 8 की छात्रा ने किया। विद्यालय के डायरेक्टर हर्ष राय ने कहा कि मां का सम्मान करना और उनकी बात मानना हर बच्चे का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मां का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। कार्यक्रम में प्रधानाचर्या डॉ प्रेरणा राय, उप प्रधानाचार्या अमित राय, एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।