Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महिला भूमिहार समाज की महिलाओं ने वृद्धाश्रम में केक खिलाकर मनाया मातृ दिवस

महिला भूमिहार समाज की महिलाओं ने वृद्धाश्रम में केक खिलाकर मनाया मातृ दिवस

गाजीपुर। महिला भूमिहार समाज  की महिलाओ ने मातृत्व दिवस उन माताओ के साथ मनाना पसंद किया जो परिवार से दूर अपना जीवन वृद्धाश्रम छावनी लाइन में व्यतीत कर रही थी। इस अवसर पर वृद्धाश्रम मे माताओ  के साथ केक काटकर और एक दूसरे को मुंह मीठा करके  उनको  उपहार देकर मनाया।  इसके साथ उनके साथ मिलकर पांरपरिक गीत गाया। ये सब देखकर आश्रम की मातायें भाव विभोर हो उठी उनकी आखें अपने स्वजन को याद करके छलक उठी। महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने कहा कि मनुष्य को निश्चल प्रेम मॉ मे ही मिलता है, किंतु आज के लोग आधुनिकता में यह सब भूलकर अपने माँ बाप को वृद्धा आश्रम में छोड़ आते हैं। कार्यक्रम मे गिरिजा राय. कनकलता राय. डा ऋचा राय. रंजना राय. अर्चना राय. प्राची राय. गायत्री राय. पूनम राय. अनु राय. राधिका राय . शिल्पी. सरिता राय आदि उपस्थित रही।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डॉ. विजय कालेज आफ़ नर्सिंग एंड मेडिकल कॉलेज कैथी वाराणसी में मना नर्सिंग-डे, समाज की रीढ़ हैं नर्स- डा विजय यादव

वाराणसी। डॉ. विजय कालेज आफ़ नर्सिंग एंड मेडिकल कैथी वाराणसी में सोमवार को धूमधाम के …