Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सदर विधानसभा सपा की मासिक बैठक संपन्न, बोले तहसीन अहमद- नगर के बूथों को करें मजबूत

सदर विधानसभा सपा की मासिक बैठक संपन्न, बोले तहसीन अहमद- नगर के बूथों को करें मजबूत

ग़ाज़ीपुर। सदर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सदर ब्लॉक की मासिक बैठक विधायक आवास पर, देवकली ब्लॉक की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र यादव टिंकू की अध्यक्षता में उनके आवास पर और नगर कमेटी की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय समता भवन कचहरी पर नगर अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सदर विधानसभा के इन ब्लॉकों और नगर के बैठक में मतदाता सूची के अवलोकन करने के साथ साथ छुटे हुए नामों को जोड़ने और कटाने पर चर्चा एवं बी एल ए के निर्वाचन नम्बर उपलब्ध कराने के साथ साथ नगर पालिका क्षेत्र में व्याप्त समस्या एवं भ्रष्टाचार पर चर्चा किया गया और साथ ही संगठन के मजबूत करने पर चर्चा हुई। बैठक में विधायक मा.जै किशन साहू ने कहा कि सभी पदाधिकारी, नेता एवं कार्यकर्ता वोटर लिस्ट को सही तरीके से चेक कर ले और जहां कहीं भी गड़बड़ी लगे उसे जांच कर बताये। विधायक ने कहा कि  नगर में सड़क और पानी की समस्या का लगातार शिकायत आ रही है उसको जल्द ही नगर पालिका प्रशासन और उच्च अधिकारियों से बात करके समाधान किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद ने कहा कि ब्लॉक और नगर के सभी नेता, बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी व कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने के लिए अपने अपने बूथों पर कार्य करें और कहा कि नगर में बिजली की समस्या बहुत बड़ी है। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व ज़िला अध्यक्ष नन्हकू यादव, अशोक अग्रहरी, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य डॉ समीर सिंह, उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव, सदानंद यादव, जिला सचिव रमेश यादव, जोनल प्रभारी गोपाल यादव, नरेंद्र कुशवाहा, शाहनवाज खान, नगर महासचिव बॉबी चौधरी, राधेश्याम यादव, परवेज अहमद सभासद शेर अली राईनी, अवधेश यादव, फौजदार यादव हरिवंश यादव, सिंघासन यादव, अमन जायसवाल, अनिल यादव, रामचंद्र गुप्ता, संतोष गुप्ता, सेक्टर पर्यवेक्षक आत्मा यादव, शिवपूजन यादव पाँचू, दिनेश यादव, राकेश यादव, छन्नू यादव, गोपाल जी गुप्ता, और महिला सभा की जिला महासचिव रीना यादव, धन्नो यादव, मो. इलियास, मोहन रावत, राजदीप रावत, वीरेंद्र यादव, नीतीश खरवार, हरिकेश पटेल, रामअवध यादव, राजनाथ यादव, प्रभुनाथ यादव,  तनवीर अहमद  आदि लोग उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डॉ. विजय कालेज आफ़ नर्सिंग एंड मेडिकल कॉलेज कैथी वाराणसी में मना नर्सिंग-डे, समाज की रीढ़ हैं नर्स- डा विजय यादव

वाराणसी। डॉ. विजय कालेज आफ़ नर्सिंग एंड मेडिकल कैथी वाराणसी में सोमवार को धूमधाम के …