गाजीपुर। राम प्रसाद कुशवाहा स्मारक इंटर कॉलेज छावनी लाइन गाजीपुर के प्रांगण में बुद्ध जयंती के अवसर पर बुद्ध प्रतिमा के समक्ष पंचशील दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी सम्मानित जन ने त्रिशरण एवं पंचशील का पाठ किया। उपासक सागर कुशवाहा जी ने बुद्ध वंदना की एवं सभी को त्रिशरण एवं पंचशील के विषय में बताया। उपस्थित धम्म प्रेमियों ने बुद्ध वंदना करते हुए बुद्ध प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। बुद्ध जयंती के अवसर पर पूर्व विधायक माननीय उमाशंकर कुशवाहा जी ने तथागत के उपदेशों को बताते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक युग में पूरे विश्व को शांति और उदारता की जरूरत है। जो बुद्ध के बताये मार्ग पर चलकर ही मिल सकती है बुद्ध की देशना एवं संदेश से ही मानवता की भलाई की जा सकती है। बुद्ध ही पूरी तरह से प्रासंगिक हैं इस अवसर पर कुशवाहा महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवनाथ कुशवाहा जी ने भी बताया कि मानवता की भलाई बुद्ध के संदेश को अपना कर ही की जा सकती है। बुद्ध का दर्शन वैज्ञानिक दर्शन है। उक्त अवसर पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य अजय कुशवाहा जी ने भी कहा कि बुद्ध कल भी प्रासंगिक थे आज भी प्रासंगिक हैं और कल भी रहेंगे इस अवसर पर राजनाथ कुशवाहा,रामायण कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा ,रविंद्र मौर्य कमलाकांत मौर्य, विनय कुशवाहा,बंधन यादव ,सुरेंद्र यादव ,धर्मेंद्र कुशवाहा अजीत मौर्य ,कन्हैया राम ,रोहित वर्मा, सुरेश कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा ,सिंहासन कुशवाहा,अजय कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे, जिला सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंधक शक्तिनाथ प्रकाश सिंह जी ने भी बुद्ध प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।
