Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शाहफैज स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया मातृत्व दिवस

शाहफैज स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया मातृत्व दिवस

गाजीपुर। माँ के बिना ज़िंदगी अधूरी है, हमने भगवान को तो नहीं देखा लेकिन जब हम अपनी माँ को देखते हैं तो लगता है जैसे हम भगवान को देख रहे हैं। आज शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में माँ के इसी स्वरुप को आधार मानते हुए मातृत्व दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम प्रार्थना हुयी व उसके पश्चात् विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने सभी को मातृत्व दिवस की शुभ कामनाएं दीं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा कि मातृ दिवस के दिन वो सभी अपनी-अपनी माताओं को काम नहीं करने देंगे व अपना काम भी खुद ही करेंगे। विद्यालय की निदेशिका डॉ मीना अधमी ने भी सभी को मातृत्व दिवस की शुभ कामनाएं दीं व कहा कि बच्चे ज़्यादा समय अपनी माताओं के साथ बिताते हैं इसलिए माताओं की दुगुनी ज़िम्मेदारी हो जाती है कि वो उन्हें अच्छी आदतें सिखायें व एक अच्छा इंसान व नागरिक बनायें। आज के दिन मातृत्व दिवस को मनाने के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से कक्षा पी जी के छात्र-छात्राओं की माताओं को आमंत्रित किया गया था। कक्षा ६ व ७ के विद्यार्थियों ने माँ को समर्पित ‘ओ माँ’ गीत की प्रस्तुति की। एल0 के0 जी0 के छात्र-छात्राओं ने एक कविता पाठ प्रस्तुत किया तथा यू के जी की छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति की। माताओं के मनोरंजन के लिए फ़ायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसकी विजेता रूपम सिंह व उप विजेता प्रीति तिवारी रहीं। म्यूजिकल चेयर खेल का भी आयोजन किया गया जिसमें रीना यादव विजेता रहीं। अपनी माताओं को सम्मान देने के लिए आज सभी छात्र छात्राओं ने मातृ दिवस के लिए कार्ड भी बनाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की निदेशिका डॉ मीना अधमी ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों का स्वागत प्री प्राइमरी विंग की इंचार्ज प्रियंका सिंह ने किया व कार्यक्रम का सञ्चालन भी किया। गीत-संगीत श्याम कुमार शर्मा व दीपिका वर्मा ने दिया। कार्यक्रम की सज्जा उमेश व दीपिका ने किया। इस कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राएं, निदेशक डॉ नदीम अधमी, निदेशिका डॉ मीना अधमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, उप प्रधानाचार्य (प्रशासन) डॉ प्रीति उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) हनीफ अहमद, प्री प्राइमरी इंचार्ज प्रियंका सिंह व सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कास्तकारी जमीन को षड़यंत्र कर कब्रिस्तान और वक्फ की संपत्ति घोषित करने में लगे हैं दबंग – वारिस खां

गाजीपुर। शहर के रौजा स्थित गाजी मियां की बाग में कास्‍तकारी की जमीन को कुछ …