Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बैंकों में नई नियुक्तियां नहीं होने से बढ़ रहा है वर्क लोड- संतोष यादव

बैंकों में नई नियुक्तियां नहीं होने से बढ़ रहा है वर्क लोड- संतोष यादव

गाजीपुर। जिला स्तर पर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की समन्वय समिति के बैनर तले जिसमें, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन UPMSRA,AIBEU, CITU, AIAWU, राज्य कर्मचारी परिषद, अटेवा, डाक विभाग शामिल हैं  की एक बैठक आदर्श पैलेस प्रकाश नगर पर आगामी 20मई की अखिल भारतीय हड़ताल के कार्यक्रमानुसार आयोजित की गई, जिसमें सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमलों एवं अन्य आतंकी घटनाओं में मृत आत्माओं के लिए मौन प्रार्थना की गई। कन्वेंशन में बोलते हुए बैंक कर्मचारी यूनियन के लीडर साथी संतोष यादव ने वर्तमान केंद्र सरकार की मजदूर/कर्मचारी  विरोधी नीतियो पर प्रकाश डाला जिसमें बैंको में नई नियुक्तियां नहीं होने व वर्क लोड बढ़ते जाने की बात कही। citu के प्रदेश मंत्री साथी आर. एम. राय ने  केन्द्र सरकार से  44 श्रम कानुनो  को चार लेबर कोड्स में बदलने के को खत्म करने की केंद्र सरकार के प्रयासों पर गहन चर्चा की दवा कम्पनियों द्वारा दवा प्रतिनिधियों के लिए पैदा की जा रही नित नई दुश्वारियों पर प्रकाश डाला और इसके विरोध में मुखर स्वर से आलोचना की। बैंक इम्प्लाईज यूनियन के लीडर साथी तसव्वुर जी ने संगठन को मजबुती देते हुए हड़ताल का समर्थन किया, कार्यक्रम में CITU के राज्य कार्यकारिणी सदस्य मयंक श्रीवास्तव, मों. अफजल व अटेवा के मानवेंद्र सिंह ने अपनी बात रखी। कन्वेशन में संतोष कुमार, बृजेश सिंह, विनोद गुप्ता, मों तसव्वुर, राजीव शास्त्री, विपिन यादव,  आर0एम0 राय, विकास वर्मा, मोहित गुप्ता, ज्योति भूषण हरिशंकर गुप्ता, निकेत तिवारी, एस. पी. सिंह, रवि यादव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव, अटेवा के जिला महामंत्री मानवेंद्र सिंह आदि ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता साथी रा.क.स. परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव एवं संचालन उ.प्र. बैंक स्टाफ एशो. के अध्यक्ष साथी संतोष कुमार ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कास्तकारी जमीन को षड़यंत्र कर कब्रिस्तान और वक्फ की संपत्ति घोषित करने में लगे हैं दबंग – वारिस खां

गाजीपुर। शहर के रौजा स्थित गाजी मियां की बाग में कास्‍तकारी की जमीन को कुछ …