Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / `सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में ‘इनोवेशन ऑफ टाइनी इनविक्टस’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

`सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में ‘इनोवेशन ऑफ टाइनी इनविक्टस’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गाजीपुर। स्थानीय गाधिपुरम, बोरसिया, के सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल मे आज सुबह की मॉर्निंग असेंबली के बाद कक्षा नर्सरी से यूकेजी के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय प्रतियोगिता ‘इनोवेशन ऑफ टाइनी इनविक्टस’ कार्यक्रम  आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधक डॉक्टर प्रीति सिंह तथा प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी व विशिष्ट अतिथि राजकुमार त्यागी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन द्वारा किया गया ।जिसमें सभी बच्चो के अभिभावक गण भी सम्मिलित रहे। हर वर्ग के लिए दो-दो प्रतियोगिताएं रखी गई।नर्सरी के लिए  प्रथम प्रतियोगिता सर्कल एंड जंप व द्वितीय प्रतियोगिता अंडरस्टैंड द मोनो एक्शन ऑफ मदर्स । बच्चों और उनकी माताओं ने इस खेल प्रतियोगिता का खूब आनंद उठाया। प्रथम प्रतियोगिता सर्कल एंड जंप में काम्या श्रीवास्तव प्रथम स्थान तृषा गुप्ता द्वितीय स्थान व अंश गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त किया। व द्वितीय प्रतियोगिता मोनो एक्शंस ऑफ मदर्स में प्रनिका सिंह प्रथम ,नूर आलम द्वितीय व आरुषि मौर्य, हिमांशी मौर्य और तृषा गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अगले दिन दिनांक 9  मई दिन शुक्रवार को कक्षा एलकेजी  के लिए अरेंज द लेटर और स्पून लेमन प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें  प्रियांशी मिश्रा प्रथम स्थान, आरिश खान  द्वितीय स्थान एवं सूर्यांश यादव तृतीय स्थान  प्राप्त किये। वही स्पून लेमन रेस प्रतियोगिता में यश यादव प्रथम स्थान, अफराज आलम द्वितीय स्थान एवं अर्नव चौहान तृतीय स्थान प्राप्त किए। इस प्रतियोगिता से बच्चे मन की एकाग्रता ,संतुलन , धैर्य,ध्यान केंद्रित एवं आत्म नियंत्रण आदि का अनुभव किया।और आज दिनांक 10 मई दिन शनिवार यूकेजी कक्षा के लिए प्लांटेशन एवं क्ले डिजाइन प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें तृषा यादव , परी भारती प्रथम स्थान, कार्तिक चौरसिया द्वितीय स्थान एवं संस्कृति तिवारी, शिवानी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता के द्वारा बच्चों के अंदर पर्यावरण जागरुकता , पर्यावरण संरक्षण, हमारे जीवन में पेड़- पौधों की उपयोगिता  से बच्चों को अवगत कराया गया। क्ले डिजाइन के माध्यम से बच्चों के अंदर सुंदर रचनात्मकता , क्रियात्मक कौशल एवं बौद्धिक क्षमता का विकास होगा। इन सभी प्रतियोगिताओं  को बच्चों ने बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ खेला ।और उनके अभिभावक गण भी सभी प्रतियोगिताओं में उनका साथ और सहयोग दिया।सभी विजेताओं को डॉक्टर प्रीति सिंह ,राजकुमार त्यागी, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी एवं उपप्रधानाचार्य  आवेश कुमार ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। तत्पश्चात सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस  की प्रबंधक डॉक्टर  प्रीति सिंह ने सभी अभिभावक गण को धन्यवाद  देते हुए बताया कि  यह खेल संतुलन और धैर्य का प्रतीक है। जिससे बच्चों के अंदर बौद्धिक क्षमता एवं रचनात्मक कौशल का निर्माण होता है तथा वहां उपस्थित सभी माताओं से आग्रह किया कि बच्चों के साथ प्रतिदिन समय  व्यतीत करने एवं उनके खान – पान व दैनिक कार्य को सही ढंग से करने के लिए सिखाई। अंत  में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने बताया कि बच्चों के अंदर क्रियात्मकता लाने के लिए उनके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देने का प्रयास करें , न की उनके बातों को नजर अंदाज करे। तथा साथ में उन्होंने  पर्यावरण जागरुकता  को लेकर ये भी बताया कि हमें अपने पर्यावरण का रख- रखाव एवं संरक्षण करना चाहिए। क्योंकि यह हमसब को हमारे पूर्वजों से विरासत में मिली है ,इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि हम सब स्वयं पर्यावरण का संरक्षण करें।उपर्युक्त कार्यक्रम का मंच संचालन श्रेया सिंह ने किया तथा सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, रेजिडेंट डायरेक्टर अमित रघुवंशी, कोऑर्डिनेटर अमित सिंह, जानकी गुप्ता, अर्चना पांडे, श्वेता पांडे ऋतंभरा श्रीवास्तव ,इंदुकला दुबे,प्रियंका राय वअंकित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कास्तकारी जमीन को षड़यंत्र कर कब्रिस्तान और वक्फ की संपत्ति घोषित करने में लगे हैं दबंग – वारिस खां

गाजीपुर। शहर के रौजा स्थित गाजी मियां की बाग में कास्‍तकारी की जमीन को कुछ …