शिवकुमार
गाजीपुर। सांसद अफजाल अंसारी के निधि का ग्राम प्रधानों में बेसबरी से इंतेजार है। ज्ञातव्य है कि सांसद अफजाल अंसारी के पिछले कार्यकाल के अंतिम दिनों में सासंद जी ने करीब 100 ग्राम प्रधानों को अपने निधि से ग्राम पंचायत में विकास कराने के लिए प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा था। तत्कालीन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इस प्रस्ताव में तकनीकी खामिया बताते हुए इसे निरस्त कर दिया था। निधि नहीं मिलने से ग्राम प्रधान कुछ उदास हुए लेकिन तन-मन-धन से सांसद अफजाल अंसारी के समर्थन में प्रचार किया और वह करीब सवा लाख मतों से चुनाव जीत गये। चुनाव जीतने के बाद करीब एक वर्ष बाद भी उन प्रधानों को सांसद निधि नही मिलने से मायूसी है। नाम न छापने के शर्त पर ग्राम प्रधानों ने कहा कि सांसद जी का कार्य करीब साल पूरा होने जा रहा है और हम लोगों का भी चुनाव नजदीक आ रहा है। ऐसे में सांसद निधि मिल जाती तो गांव का विकास होता और हम लोग जनता के बीच उस विकास कार्य को लेकर जाते।