Breaking News
Home / अपराध / पुराने झगड़े को लेकर दबंगों ने युवक पर किया प्राणघातक हमला, चार नामजद

पुराने झगड़े को लेकर दबंगों ने युवक पर किया प्राणघातक हमला, चार नामजद

गाजीपुर। पुराने झगड़े को लेकर शुक्रवार की रात में कुछ लोगों ने एक युवक के पैर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के झुन्नूलाल चौराहा के समीप हुई। घटना से पूरे नगर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। निगम चौबे पुत्र स्व. अनिल चौबे द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उसका बड़ा भाई शुभम चौबे रात में झुन्नूलाल चौराहे के पास मौजूद बरगद के पेड़ के पास खड़ा था। इस दौरान दो बाइकों पर सवार चोर लोग मौके पर पहुंचे और उसमे से एक ने बिना कुछ कारण बताये ही मेरे भाई के पैर में गोली मार दी। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोग बड़ी वारदात की आशंका से भयभीत होकर भाग खड़े हुए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल दीनदयाल पाण्डेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। शहर के बीचोबीच हुए गोलीकांड की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गये। घायल के परिजन भी मौके पर पहुंचे। मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने घायल का प्राथमिक इलाज करने के बाद से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में घायल के छोटे भाई निगम चौबे की तहरीर पर पुलिस ने शिवम राय निवासी सुभाषनगर, आलोक दूबे निवासी फुल्लनपुर, सुमित चौधरी निवासी नियाजी मुहल्ला व तौसीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल युवक के खिलाफ भी करीब आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज है। वर्ष 2020 में उसका झगड़ा उसकी के मुहल्ले के रहने वाले सुमित चौधरी के साथ हुआ था। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में शुभम ने सुमित समेत कुछ और युवकों पर मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से उनके बीच तनाव चल रहा था। सूत्र बताते है कि इसी तनाव के चलते शुभम के पैर में गोली मारी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपितों को दबोचने के लिए दबिश डाल रही है। दीनदयाल पाण्डेय शहर कोतवाल ने बताया कि पुराने झगड़े को लेकर ही यह घटना हुई है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हो गया है। आरोपित घर छोड़कर फरार है। उनकी तलाश में दबिश डाली जा रही है। जल्द ही उन्हें दबोच लिया जायेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कास्तकारी जमीन को षड़यंत्र कर कब्रिस्तान और वक्फ की संपत्ति घोषित करने में लगे हैं दबंग – वारिस खां

गाजीपुर। शहर के रौजा स्थित गाजी मियां की बाग में कास्‍तकारी की जमीन को कुछ …