गाजीपुर। ज्योति फाउंडेशन ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए रक्तदान कर युवक की जान बचायी, जिसकी चर्चा जिले में जोरों पर है। इस संदर्भ में ज्योति फाउंडेशन के चेयरमैन सर्वेश त्रिपाठी ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि मानवता की सेवा का संकल्प लेकर ज्योति फाउंडेशन की स्थापना की गयी है। आज हमकों सूचना मिली कि गाजीपुर मेडिकल कालेज में राम नारायण मौर्या उम्र 45 वर्ष निवासी नायकडीह भर्ती हैं और उनको खून की कमी की वजह से उन्हे तत्काल ब्लड की आवश्यकता थी इसपर ज्योति फाउंडेशन की सदस्यों ने मंत्रणा करके रक्तवीर अवनीश सिंह ने मेडिकल कालेज पहुंचकर तत्काल रक्तदान करके उनकी जान बचायी। उन्होने बताया कि ज्योति फाउंडेशन रक्तदान के अलावा गरीब जरुरतंदों के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था उपलब्ध कराती है इसके अलावा गरीब छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिर हर संभव व्यवस्था की जाती है।
