Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महर्षि विश्‍वामित्र मेडिकल कालेज के हड्‌डी रोग विशेषज्ञों ने स्‍पाइन का सफल ऑपरेशन कर बनाया कीर्तिमान

महर्षि विश्‍वामित्र मेडिकल कालेज के हड्‌डी रोग विशेषज्ञों ने स्‍पाइन का सफल ऑपरेशन कर बनाया कीर्तिमान

गाजीपुर। महर्षि विश्‍वामित्र मेडिकल कालेज के हड्‌डी रोग विशेषज्ञों द्वारा एक और कीर्तिमान स्‍थापित किया गया। शनिवार को मेडिकल कालेज के आपरेशन थियेटर में 75th वो स्पाइन का सफल आपरेशन किया गया वो भी वहुत ही कम खर्च में, मरीज बृजमा, उम्र-35 वर्ष, मोहल्ला- माक्तपुरा, तुलसिया का पुल, गाजीपुर की निवासी है जो कुछ दिनों पहले मेडिकल कालेज को हड्डी रोग विभाग में इलाज कराने आयीं थीं इलाज करने वाले डा० अवनीश में जांच में पाया कि उनक रिढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर है, उन्हें भर्ती किया गया, मरीज की आंर्थिक स्थित को देखते हुए बहुत ही कम खर्चा में यहाँ की टीम (हड्डी रोग विभाग) ऑपरेशन करने की ठानी ताकि मरीज को आराम मिल सकें और आज वह दिन था जब यह कीर्तिमान स्‍थापित हो गया। ऑपरेशन की टीम में डॉ. अवनीश मिश्रा, विभागाध्‍यक्ष, (विभागाध्यक्ष हड्डी रोग विभाग) डॉ. रोहित पटेल (एसोसिएशन प्रोफेसर) डॉ. शेखर आजाद (हड्डी रोग विशेषग), निश्चेतन विभाग से डा० आर० के मिश्रा, डा विवेक विवेक उपाध्याय और समस्‍त ओटी स्टाफ मौजूद रहे। मौके पर मेडिकल कालेज के प्रिंसपल डॉ आनन्द मिश्रा ने  पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई दी और इसी तरह समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रशंशा की। गाजीपुर मेडिकल कालेज भी किसी मामले में कम नहीं है हर तरह की सुविधाए मरीजों के लिए उपलब्ध है और लगभग हर छोटी-बडी सर्जरी अब यहां होती है। अन्यथा मरीजो को बनारस जाकर महीनो का इन्तजार करना पड़ता था।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कास्तकारी जमीन को षड़यंत्र कर कब्रिस्तान और वक्फ की संपत्ति घोषित करने में लगे हैं दबंग – वारिस खां

गाजीपुर। शहर के रौजा स्थित गाजी मियां की बाग में कास्‍तकारी की जमीन को कुछ …