Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: बिजली विभाग की मॉर्निंग रेड से मचा हड़कंप, 12 लोगो पर एफआईआर दर्ज

गाजीपुर: बिजली विभाग की मॉर्निंग रेड से मचा हड़कंप, 12 लोगो पर एफआईआर दर्ज

गाजीपुर। नगर में विजिलेंस और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग रेड किया। बिजली विभाग की मॉर्निंग रेड से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हाड़कंप मच गया। विजिलेंस और बिजली विभाग की टीम ने शहर के तिलकनगर कॉलोनी, रायगंज, महुआबाग, बर्बरहना समेत दर्जनों मोहल्लों में जबरदस्त छापेमारी की। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चले इस सघन चेकिंग अभियान से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।बिजली विभाग टीम ने मौके पर 12 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया, जबकि 7 ऐसे उपभोक्ताओं पर दोबारा एफआईआर की गई । जिनपर पहले से राजस्व निर्धारण बकाया था। अधिकारियों ने साफ किया है कि बकाया न जमा करने वालों और बिजली चोरों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस संयुक्त रेड में अधिशाषी अभियंता नगर द्वितीय गोपाल सिंह, एसडीओ सुधीर कुमार, अवर अभियंता प्रमोद यादव और विजिलेंस के जेई अजय पटेल सहित पूरी टीम मौके पर मौजूद रही।अधिशाषी अभियंता गोपाल सिंह ने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी व बकाया नहीं चुकाने वालों के खिलाफ रेड अभियान लगातार जारी रहेगा और पकड़े जाने पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्‍यमंत्री युवा स्‍व-रोजगार योजना के तहत व्‍यापार के लिए मिलेगा लोन, आवेदन जारी

गाजीपुर।  उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रवीण कुमार मौर्य ने जनपद …