गाजीपुर। बीते शाम को नंदगंज बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने स्थित एक आभूषण की दुकान पर आभूषण खरीदने के उद्देश्य से आई सबुआ गांव की एक महिला के बैग से मंगल सूत्र उड़ा दिये जाने का समाचार मिला है।जिसकी कीमत करीब दो लाख रूपया बतायी जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सबुआ गांव की महिला बाजार में आभूषण खरीदने आयी थी जो पीएचसी के सामने स्थित एक सर्राफा की दुकान से आभूषण खरीद रही थी तभी तीन महिलायें दुकान में पहुंची और दुकान पर भीड़ का फायदा उठाते हुए महिला के बैग में रखा सोने का मंगलसूत्र लेकर फरार हो गयी। इसकी जानकारी पीड़िता को तब हुई जब वह बैग से पैसा निकालने के लिए तो देखा कि बैग का चैन खुला हुआ है फिर उसमें देखा तो रक्खा मंगलसूत्र गायब है ।वह रोने लगी फिर इसकी सूचना पीड़िता ने थाना को दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची सीसी टीबी फुटेज में एक महिला बैग से मंगलसूत्र निकालते दिख रही है जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है।
