Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन: पॉलीटेक्निक एवं डी. फार्मा में प्रवेश हेतु इच्छुक उम्मीदवार निः शुल्क करे ऑनलाइन आवेदन

लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन: पॉलीटेक्निक एवं डी. फार्मा में प्रवेश हेतु इच्छुक उम्मीदवार निः शुल्क करे ऑनलाइन आवेदन

गाजीपुर। लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन के चेयरमैन ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा के बढ़ते कदम से पॉलीटेक्निक डिप्लोमा, डी फार्मा, न केवल सरकारी एवं गैरसरकारी विभाग में सेवायोजन व रोजगार का अवसर बल्कि देश-प्रदेश के विकास में अग्रणी भूमिका एवं उच्च तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश का अवसर मिलता है। संस्थान के चेयरमैन ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक & डी फार्मा), राजकीय , अनुदानित, निजी क्षेत्रों  में कंप्यूटर आधारित  प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10/05/2025 है, पालीटेक्निक (Polytechnic) डी०फार्मा (D.Pharma) में एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षा देना  (JEECUP Exam) अनिवार्य है, इस वर्ष या पूर्व में  हाईस्कूल/ इंटरमीडिएट/स्नातक परीक्षा पास किए हुए अथवा, अहर्ताधारी जागरूकता के अभाव में इंजीनियरिंग डिप्लोमा या फार्मेसी डिप्लोमा में प्रवेश लेने के लिए, इच्छुक अभ्यर्थी कही वंचित न रह जाये। इस कार्यक्रम हेतु लालसा पॉलीटेक्निक , रायपुर, गाजीपुर में निः शुल्क आवेदन हेतु सहायता केन्द्र प्रारम्भ किया गया है। निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन हेतु, आज ही इन मोबाइल नम्‍बर पर 9795755837 ,9897677977 संपर्क करें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

एक राष्‍ट्र-एक चुनाव से आर्थिक के साथ-साथ समय की होगी बचत- मंत्री रविंद्र जायसवाल

गाजीपुर।एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान मे शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में …