गाजीपुर। लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन के चेयरमैन ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा के बढ़ते कदम से पॉलीटेक्निक डिप्लोमा, डी फार्मा, न केवल सरकारी एवं गैरसरकारी विभाग में सेवायोजन व रोजगार का अवसर बल्कि देश-प्रदेश के विकास में अग्रणी भूमिका एवं उच्च तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश का अवसर मिलता है। संस्थान के चेयरमैन ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक & डी फार्मा), राजकीय , अनुदानित, निजी क्षेत्रों में कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10/05/2025 है, पालीटेक्निक (Polytechnic) डी०फार्मा (D.Pharma) में एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षा देना (JEECUP Exam) अनिवार्य है, इस वर्ष या पूर्व में हाईस्कूल/ इंटरमीडिएट/स्नातक परीक्षा पास किए हुए अथवा, अहर्ताधारी जागरूकता के अभाव में इंजीनियरिंग डिप्लोमा या फार्मेसी डिप्लोमा में प्रवेश लेने के लिए, इच्छुक अभ्यर्थी कही वंचित न रह जाये। इस कार्यक्रम हेतु लालसा पॉलीटेक्निक , रायपुर, गाजीपुर में निः शुल्क आवेदन हेतु सहायता केन्द्र प्रारम्भ किया गया है। निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन हेतु, आज ही इन मोबाइल नम्बर पर 9795755837 ,9897677977 संपर्क करें।
