गाजीपुर। गाधिपुरम बोरसिया स्थित सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस अनोखे ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज की निदेशक डॉ प्रीति सिंह तथा सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार के द्वारा मॉर्निंग असेंबली में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रार्थना के पश्चात सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने मजदूर दिवस पर आधारित गाना एवं नृत्य का शानदार प्रस्तुति किये। इसी क्रम में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज की निदेशक एवं मुख्य अतिथि डॉ प्रीति सिंह ने सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण को अंग वस्त्रम एवं आकर्षक उपहार भेंट कर स्वागत की। मजदूर वर्ग का महत्व जीवन में कितना होता है इस पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टर प्रीति सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा की भगवान ने हमें जैसे दो पैर दिया है चलने के लिए दो हाथ दिए हैं कार्य करने के लिए दो आंख दिए हैं देखने के लिए और दो कान दिए हैं सुनने के लिए लेकिन उसमें कोई एक अंग काम नहीं करता तो हमें असविधा होती है ठीक उसी प्रकार समाज में मजदूर वर्ग के बिना कोई भी विकास कार्य अधूरा रहेगा जिस घर में हम रहते हैं वह किसी मजदूर के पसीने का प्रमाण होता है देश-विदेश में इतने सारे विकास हो रहे हैं रोड बन रहे हैं बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बन रही हैं रेलवे स्टेशंस बन रहे हैं इन सब में मजदूर वर्ग का ही पसीना बहता है तभी कोई समाज देश या दुनिया विकास के पथ पर अग्रसर होती है । मजदूर वर्ग के बिना हमारा समाज अपंग हो जाएगा अंत में उन्होंने सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण द्वारा कड़ी मेहनत के लिए सराहना करते हुए सबका आभार जताया। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने कहा कि कोई भी देश तभी विकसित होता है जब उसका पर कैपिटा इनकम अधिक हो। मजदूर वर्ग को हमें शिक्षित करना चाहिए तथा उनके कौशल को बढ़ावा देना चाहिए। कुशल श्रमिक ही विकसित राष्ट्र बना सकते हैं केवल डॉक्टर या इंजीनियर पैदा करने से कोई देश विकसित नहीं होता बल्कि कुशल कारीगर या श्रमिक को बढ़ावा देने से देश विकसित होता है और भारत भी निश्चित रूप से 2047 तक विकसित राष्ट्र की सूची में आ जाएगा क्योंकि श्रमिकों के कौशल को बढ़ावा दिया जा रहा है अंत में उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा शानदार प्रस्तुति के लिए धन्यवाद देते हुए सीसीए कमेटी के सभी सदस्यों की प्रशंसा की साथ ही सभी शिक्षक गण शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण को धन्यवाद व्यापित किये। उत्कृष्ट संचालन का कार्य कंदर्प तिवारी द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर श्रेया सिंह भोली त्रिपाठी अंकिता निषाद देश दीपक भानु अमरलेस अंकित राय जानकी गुप्ता श्वेता पांडे ऋतंभरा पूजा राय अभिषेक गुरु चरण जूही अर्चना पांडे आशीष अवनीश राय वंदना विनय वीरेंद्र सिंह मंगला यादव अरविंद यादव तेजू देवेंद्र राय एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित थे।
