Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शाहफैज स्कूल में मनाया गया विश्व टीकाकरण दिवस, 120 विद्यार्थियों को लगा टीका

शाहफैज स्कूल में मनाया गया विश्व टीकाकरण दिवस, 120 विद्यार्थियों को लगा टीका

गाजीपुर। विश्व टीकाकरण दिवस, जो हर साल 24 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव और स्वास्थय की रक्षा में टीकों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यह अभियान 24 अप्रैल से 10 मई तक चलाया जाएगा जिसमें टिटनस एवं डिप्थीरिआ से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा। शासन के इस अभियान के तहत आज दिन वृहस्पतिवार को शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में कक्षा 5 व कक्षा 10 के लगभग 120 विद्यार्थियों को उपरोक्त टीका लगाया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग़ाज़ीपुर स्वास्थ्य विभाग से एनम किरन, सुनीता, दीपाली, संध्या, अर्चना, माया, डिंपल, कंचन, निर्मला, उर्मिला, कोल्ड चेन हैंडलर राजेश सिंह, को-ऑर्डिनेटर अशोक कुमार, डब्लू.एच.ओ. मॉनिटर विवेक राय एवं एवीडी प्रेम राय उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी, निदेशिका डॉ मीना अधमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, उप प्रधानाचार्य (प्रशासन) डॉ प्रीति उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) हनीफ़ अहमद उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सत्यदेव आफ कालेजेज में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस

गाजीपुर। गाधिपुरम बोरसिया स्थित सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों …