गाजीपुर। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर ने बताया है कि जी एम आर इन्फ्रा कम्पनी द्वारा नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तुलसीपुर गाजीपुर में दिनांक 09 मई, 2025 को पूर्वान्ह् 10.00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रॅानिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन पावर डिस्ट्रीब्यूशन (ई0पी0डी0) व्यवसाय से आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक योग्यता/आधार कार्ड की छायाप्रति/आई0टी0आई0 के मूल प्रमाण पात्रों की छायाप्रति के साथ उक्त मेले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, उक्त हेतु कोई भी अतिरिक्त यात्रा भत्ता/अन्य भत्ता देय नहीं होगा।
