Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर में 3 मई को लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

गाजीपुर में 3 मई को लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

गाजीपुर। शारदा नारायण हॉस्पिटल मऊ के निदेशक रोटेरियन डॉ० संजय सिंह (पूर्व अध्यक्ष – रोटरी क्लब) ने बताया कि उनकी संस्थान शारदा नारायण हॉस्पिटल पूर्व की भांति इस वर्ष भी आगमी 03 मई को स्थानीय जनपद गाजीपुर के बंधवा, पीर नगर (जिलाधिकारी आवास के सामनेवाली गली) में स्थित राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर – मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जायेगा| यह शिविर प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक चलेगा| शिविर के ऑपरेशन मेनेजर सोमा आचार्य ने बताया कि शिविर ब्लड प्रेशर, सुगर, हीमोग्लोबिन व नेत्र जांच सहित अन्य जांच की जाएगी तथा आवश्यकता के अनुसार दवाइयों का वितरण भी किया जायेगा| यह शिविर पूर्णतया निशुल्क रहेगा| शिविर में होनेवाले जांच तथा दिए जाने वाले दवाइयों का कोई भी शुल्क लाभार्थियों से नहीं लिया जायेगा| उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान परामर्शदाता के रूप में डॉ० सोनू चौहान, डॉ० एस.पी.सिंह व डॉ० अविनाश पाण्डेय जैसे दक्ष चिकित्सक उपस्थित रहेंगे| अधिक जानकारी के लिए सुश्री सोमा आचार्या से मोबाइल नंबर 9569191048 पर सम्पर्क किया जा सकता है| इस अवसर पर रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रो० सी.पी. चौबे तथा सचिव बरुन कुमार अग्रवाल ने अपने संयुक्त रूप से रोटेरियन डॉ० संजय सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निःसंदेह इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर से बड़े स्तर पर आम जनता को लाभ मिलता है| रोटरी क्लब गाजीपुर के डायरेक्टर क्लब सर्विस रो० संजीव कुमार सिंह ने सभी रोटरी, इनरव्हील तथा रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों सहित आम जनमानस से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठायें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

दवा प्रतिनिधियों के संगठन ने मनाया मजदूर दिवस

गाजीपुर। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस यानी 1 मई को दवा प्रतिनिधियों के संगठन यूपीएमएसआरए की गाजीपुर …