Breaking News
Home / अपराध / टेरी पीजी कालेज गाजीपुर की घायल छात्रा प्रिया गुप्ता का इलाज के दौरान निधन

टेरी पीजी कालेज गाजीपुर की घायल छात्रा प्रिया गुप्ता का इलाज के दौरान निधन

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व करंडा मंडल अध्यक्ष सहित अनन्य पदो पर रह चुके अत्यंत वरिष्ठ नेता अमरेश गुप्ता निवासी -बडसरा, गाजीपुर की छोटी पुत्री प्रिया गुप्ता 21 वर्ष का बुधवार रात्रि (बिती रात) वाराणसी ट्रामा सेंटर मे चिकित्सा के दौरान निधन हो गया।प्रिया गाजीपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के टेरी पीजी कॉलेज से एमसीए के अंतिम वर्ष की छात्रा थी, जो 28 अप्रैल को स्कूल से घर जाते समय सडक दुर्घटना में घायल हो गयी। जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती करा कर दवा जांच इलाज शुरू हुआ लेकिन सिर मे गम्भीर चोट लगने के कारण ट्रामा सेंटर बीएचयू रिफर कर दिया गया जहां दवा इलाज चल रहा था। बुधवार रात्रि मे अचानक तबियत बिगड़ गई और आकस्मिक निधन हो गया। इस दुःख द निधन पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, सरोज कुशवाहा, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय,अच्छेलाल गुप्ता, शशिकांत शर्मा, सुरेश बिन्द, गोपाल राय, संकठा प्रसाद मिश्र, मुरली कुशवाहा, पवनजय पांडेय,राणा सिंह,आदि ने गहरा शोक व्यक्त व्यक्त किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

शाहफैज स्कूल में मनाया गया विश्व टीकाकरण दिवस, 120 विद्यार्थियों को लगा टीका

गाजीपुर। विश्व टीकाकरण दिवस, जो हर साल 24 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य मनाया …