गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपद के राजकीय गेस्ट हाउसों/सभागार कक्षों में माह अप्रैल दिनांक 30.04.2025 को महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में कराये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त क्रम में माह अप्रैल दिनंाक 30.04.2025 को महिला जनसुनवाई कार्यक्रम की जानी है। उक्त के संबंध में अवगत कराना है कि जनपद गाजीपुर महिला जनसुनवाई हेतु सुनीता श्रीवास्तव, सदस्य, राज्य महिला आयोग, नामित है। सुनीता श्रीवास्तव, सदस्य, राज्य महिला आयोग द्वारा दिनांक 30.04.2025 को निरीक्षण भवन/गेस्ट हाउस, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग जनपद गाजीपुर में जनसुनवाई/समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।
