गाजीपुर। डा. एसएन राय ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि हमारे क्लीनिक विवेकी राय मार्ग बड़ीबाग लंका चुंगी में प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को अस्थमा, दमा, व स्वास रोगों का नि:शुल्क जांच शिविर प्रात: दस बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाता है। उन्होने बताया कि इस शिविर में सभी मरीजों की जांच एकदम नि:शुल्क होता है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9451688558 पर संकर्प कर सकते हैं।
