Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज गाजीपुर में परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि घोषित

पीजी कालेज गाजीपुर में परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि घोषित

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने सत्र 2019-20, 2021-22 (Non NEP-2020) एवं सत्र 2024-25 की परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने, सत्यापन एवं शुल्क जमा करने की प्रक्रिया निर्धारित की है। सत्र 2019-20 अथवा उसके पश्चात प्रवेशित स्नातक (कला, विज्ञान, वाणिज्य), अनिवार्य विषय राष्ट्र गौरव/पर्यावरण (वार्षिक पाठ्यक्रम) तथा स्नातकोत्तर सत्र 2021-22 (Non NEP-2020) में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम अवसर प्रदान किया है। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने एवं सत्यापन की तिथि 29 अप्रैल 2025 से 05 मई 2025 तक निर्धारित है। इसी प्रकार, सत्र 2024-25 के संस्थागत / कैरी फॉरवर्ड छात्र-छात्राओं के लिए बी.सी.ए., बी.बी.ए., एल.एल.बी., एल.एल.एम., बी.एड., एम.एड., बी.पी.एड., बी.पी.ई.एस. (सम-सेमेस्टर), पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, बी.एस.सी. (कृषि) अष्टम सेमेस्टर तथा एम.एस.सी. (कृषि) चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने एवं सत्यापन की तिथि 29 अप्रैल 2025 से 05 मई 2025 निर्धारित की गई है। इस बाबत प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित तिथियों के भीतर अनिवार्य रूप से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरें और शुल्क जमा करें। निर्धारित समय के पश्चात किसी भी परिस्थिति में फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। किसी भी तकनीकी सहायता या जानकारी के लिए महाविद्यालय के शुल्क काउंटर संपर्क करें। इस सूचना का गंभीरता से पालन करें और समय रहते आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कार्यभार किया ग्रहण

गाजीपुर। कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय में पहुंचकर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया। इस …