गाजीपुर। बिरनो ब्लाक के भड़सर प्राथमिक विद्यालय के परिसर में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य दवा वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्पेशलिस्ट न्यूरो फिजिशियन, शिशु रोग ,महिला रोग, जनरल फिजिशियन, दंत रोग चिकित्सक समेत जांच स्पेशलिस्ट उपस्थित थे । वही अलग-अलग गांव से लोगों का स्वास्थ्य जांच हुआ वहीं बीपी, शुगर ,फीवर के साथ महिलाओं से संबंधित रोगों का जांच हुआ। वही इस संबंध में डॉक्टर रजत कुमार सिंह द्वारा बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि गांव के गरीब लोगों को मुफ्त में इलाज व चिकित्सा परामर्श दिया जाए। जितने भी मरीज ई में आए हैं उनका निशुल्क जांच वह इलाज किया जाएगा शिविर में महिलाओं के लिए अलग से स्पेशल सुविधा दी गई। इस गर्मी में ज्यादातर ब्लड प्रेशर हार्ट से संबंधित दम फूलना जैसे गंभीर बीमारियों के मरीज हमारे पास आए थे। वहीं निशुल्क जांच शिविर में गांव के कई बुजुर्ग महिलाओं ने अपना जांच करवाया इस शिविर में करीब लगभग 500 लोगों का जांच हुआ इलाज किया गया। इस शिविर में डाक्टर शुभम राय, डॉक्टर सुधीर यादव ,डॉक्टर रजत सिंह, डॉक्टर मिथिलेश यादव ,डॉ प्रमोद कुमार , अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहे। निशुल्क चिकित्सा व दवा वितरण का कार्यक्रम समाजसेवी रोनित सिंह रानू के सौजन्य से किया गया था। इस अवसर पर आदित्य राजभर ,चंद्रिका विश्वकर्मा ,अमन खान मन्नू राजभर,गुड्डू राजभर ,मोहन पाल ,मनीष जायसवाल, अखिलेश खरवार, सत्येंद्र गुप्ता, राजेश यादव ,अरविंद पटेल ,राज प्रताप सिंह ,कान्हा सिंह आदि लोगोंउपस्थित थे।
