ग़ाज़ीपुर। सपा के सदर विधायक जय किशन साहू ने अपने विधानसभा के ग्राम ख़ुटवा सौरी निवासी अनुपम यादव के घर जाकर उन्हें यूपीएससी 2024 परीक्षा के परिणाम में 237 रैंक लाकर आईएएस बनने के लिए अंगवस्त्रम और माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए इस सफलता के लिए बधाई दिया। विधायक श्री साहू के साथ सदर विधानसभा सचिव अमन जायसवाल, महेंद्र बिंद, रामावतार यादव, गोलू, गुंजन यादव आदि के गांवसभा के लोग उपस्थित थे। डा० अनुपम यादव के आईएएस की परीक्षा मे सफलता मिलने के बाद पॆतृक निवास स्थान खुटवा सॊरी मे प्रथम पर आगमन पर बॆण्ड बाजे के साथ माल्यार्पण करके भब्य स्वागत किया गया। डा० अनुपम यादव बुधिराम यादव के पुत्र हॆ। स्वागत करने वालो मे कन्हॆया सिंह यादव उर्फ पप्पू यादव, ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सच्चेलाल यादव, तहसीलदार यादव, मानसेर राम, रामसागर, प्रमोद, लॊटन, कैलाश, रमाकान्त आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।