गाजीपुर। जितेंद्र नाथ राय ने बताया कि बावनो दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा अपना वार्षिकोत्सव एवं भगवान परशुराम जयंती दिनांक 30/4/2025, दिन बुधवार को सुबह 8बजे से दोपहर 12बजे तक J .M.B .P ढ ढ नी भान मल राय में मनाएगा । सुबह 7बजे से 8बजे तक चण्डी माता मंदिर में हवन और पूजन का कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम समापन के पश्चात् भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
