गाजीपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नियमित मासिक आकाशवाणी प्रसारण “मन की बात” कार्यक्रम की 121 वीं कड़ी को भाजपा जनप्रतिनिधियों ,कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने बूथ स्तर पर देखा और सुना।इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पहलगाम की घटना से गहरी पीड़ा है यह घटना देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है इस भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने जंगीपुर विधानसभा के सुहवल मंडल अंतर्गत सुहवल मे 354 युवराजपुर पंचायत भवन पर बूथ कार्यकर्ताओं संग सुना और कहा कि पहलगाम की घटना पर जो दुख और पीड़ा का अहसास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम मे दिखा उनके शब्दों में गहरी पीड़ा है यह घटना देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है जैसे शब्द अनायास ही नहीं निकले सच एक देश के सच्चे नेता के वह बोल और उनकी पीडा का मर्मस्पर्शी भाव है उन्होंने कहा कि कश्मीर विकास के बुलन्दियो की ओर बढ रहा था, लोकतंत्र मजबूत हो रहे आदि शब्दों में उनके प्रयासों और संघर्षों का दर्द था । जिलाध्यक्ष ने कहा देश ने कई दशकों बाद एक ऐसा नेता पाया है जो राष्ट्र और जनता के प्रति जिम्मेदार और इमानदार है। इस अवसर पर अंकुर सिंह,मीरा सिंह, बच्चन सिंह,राहुल सिंह,अंकित सिंह, जय नारायण सिंह,सीताराम सिंह ,अजीत सिंह, भाली चौधरी , दया चौधरी ,उपेंद्र चौधरी , सतेंद्र चौधरी ,लालू पासी आदि उपस्थित थे। वर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम को सदर विधानसभा के बूथ संख्या 203 पर बूथ अध्यक्ष आशीष राय, अविनाश सिंह निखिल राय , सूर्य प्रकाश यादव एवं अन्य स्थानीय बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुना और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का अभियान “एक पेड़ मां के नाम” प्रकृति और पर्यावरण के प्रति दुरदर्शिता का परिचय है जिसका जिक्र उन्होंने किया और की इस अभियान में अबतक 140 करोड़ पेड़ लगाए गए हैं जो निश्चित रूप से देश के खुशहाली और समृद्धि के लिए मील का पत्थर साबित होगा।पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने जखनियां विधानसभा के मनिहारी प्रथम मंडल मे बूथ संख्या 301 पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों,पन्ना प्रमुखो तथा ग्रामिणो के साथ सुना और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम मे देश के किसानों की दुर्दशा का जो वर्णन 1917 मे अंग्रेज़ो के अत्याचार तथा शोषण का उल्लेख किया वह भारतवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत ने गाजीपुर सदर विधानसभा के स्वामी विवेकानंद कालोनी (नगर मंडल) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना। और क्हा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी युग पुरुष है ,जिनके नेतृत्व में देश का भविष्य सुरक्षित और वर्तमान विकसित भारत के निर्माण मे तेज गति से आगे बढ़ रहा है।इस अवसर पर सभासद निलमा गांधी, पूर्व सभासद संतोष देवी, फ़क्सगंज प्रभारी रामेश्वर तिवारी (रूपक), हर्षित सिंह , गौरव श्रीवास्तव , नन्दू प्रताप, जयप्रकाश बिन्द, श्रवण बिन्द, रेणु उपाध्याय, रीना उपध्याय, चमेली देवी इत्यादि उपस्थित थी। इसके अलावा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा,पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अखिलेश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता,सुरेश बिन्द, संकठा प्रसाद मिश्र, आदि ने अपने अपने स्थानीय बूथों पर बूथ समिति सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना और सरल एप्प पर अपलोड किया।
