गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र में मां कामाख्या धाम के पास सड़क किनारे झोपड़ी में रह रहे डोम परिवार पर शुक्रवार देर रात कहर बनकर टूटा। जब एक अनियंत्रित ट्रेलर झुग्गी को रौंदता हुआ बिहार की तरफ भाग गया। यह ट्रेलर गाजीपुर की ओर से बिहार जा रहा था। हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना गहमर कोतवाली क्षेत्र के पथरा गांव के पास एनएच 124 सी की है, जहां लालजी डोम का परिवार झुग्गी डालकर रह रहा था। शुक्रवार की शाम परिवार के सदस्य रोज की तरह खाना खाकर सो गए थे। देर रात अचानक एक ट्रेलर ने झुग्गी को कुचल दिया। हादसे में लालजी डोम की 5 वर्षीय पुत्री कबूतरी, 2 वर्षीय पुत्र ज्वाला और 7 वर्षीय पुत्री सपना की इलाज की दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना में लालजी की पत्नी संतरा देवी (30) और एक अन्य बच्चा भी घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भदौरा पहुंचाया, जहां से संतरा देवी और सपना को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन सपना की जान नहीं बच सकी। हादसे के वक्त लालजी कहीं बाहर गए हुए थे, जिससे वह बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही गहमर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि ट्रेलर को बिहार बॉर्डर से पकड़ लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
