गाजीपुर। विद्युत मजदूर पंचायत शाखा गाजीपुर की एक आम बैठक सैदपुर डिवीजन ऑफिस पर हुई। सभा को संबोधित करते हुए विद्युत मजदूर पंचायत के जिला संरक्षक शिव दर्शन सिंह मामा ने कहा कि बिजली के निजीकरण का विरोध बिजली कर्मी अंतिम दम तक करेंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं निविदा कर्मियों से फेशियल अटेंडेंस न लगाने एवं अपने आवास पर स्मार्ट मीटर न लगवाने की अपील किया। मंडल अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि समय आ गया है कि जनपद गाजीपुर के सभी कर्मचारी एवं निविदा कमी सब लोग एकजुट होकर निजीकरण का विरोध करें और 9 अप्रैल 2025 को संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश की शक्ति भवन लखनऊ प्रस्तावित धरना प्रदर्शन आंदोलन कार्यक्रम में जनपद गाजीपुर से समस्त विद्युत कर्मी भारी से भारी संख्या में पहुंचकर धरना प्रदर्शन आंदोलन को सफल बनाने की अपील किया। इस अवसर पर पूर्वांचल अध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह, मंडल मंत्री प्रवीण सिंह, सैदपुर डिवीजन अध्यक्ष अनुराग सिंह, भानु कुशवाहा, अवनीश बाबू, शाहिद बाबू, सलाउद्दीन बाबू, राजू , प्रशांत सिंह, मनोज कुमार, अरविंद मिश्रा, गणेश, कलीम , रवि कुमार अकाउंटेंट सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता विजय बहादुर सिंह बड़े बाबू ने किया।
