ग़ाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक ई रज राजा ने पुलिस लाइन से बृजेश कुमार गुप्ता को नंदगंज थाना का थानाध्यक्ष बनाया है। विदित हो कि एक मामले में जांच में लापरवाही बरतने और उचित कार्यवाही न करने के आरोप में एस.पी. ने देर रात नंदगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, सिरगिठा चौकी प्रभारी आनंद गुप्ता सहित दो सिपाही को निलंबित कर दिया।
